भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बिछुड़े हुये लोगों को सीने में बसा रखना / पुष्पराज यादव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुष्पराज यादव |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:35, 30 मार्च 2025 के समय का अवतरण

बिछुड़े हुये लोगों को सीने में बसा रखना
अपना तो मुक़द्दर है आँखों को बुझा रखना

सोचा नहीं करते हैं बीती हुई बातों को
बहते हुये अश्कों को हिम्मत से दबा रखना

सोने-सी कोई सूरत उभरेगी चटानों पर
सूरज से दुपहरी भर इक रब्त बना रखना

शायद यहीं मिल जाये वह शख़्स जो बिछुड़ा है
सुनसान से मंज़र को बातों में लगा रखना

काँधों पर उठा रखना दुनिया के हर इक ग़म को
और ख़ुद को ज़माने की फ़ितरत से जुदा रखना

रोयें तो वही आँखें ढूँढ़ें तो वही चेहरा
आदत-सी कोई जैसे दिन-रात बना रखना

इक आस तो रहती है ये ज़िन्दगी रहने तक
इन बेवफ़ा लोगों की फेहरिस्त बना रखना