भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आपने जो मुझे ख़त लिखे देख लूँ / सतीश शुक्ला 'रक़ीब'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKCatGhazal}} <poem> आपने जो मुझे खत लिखे देख लूँ बारहा रोज़ो-शब...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

00:35, 15 अप्रैल 2025 का अवतरण

आपने जो मुझे खत लिखे देख लूँ
बारहा रोज़ो-शब जो पढ़े देख लूँ

फिर से बन-ठन के महफ़िल में आओ ज़रा
आज जलवे मैं फिर आपके देख लूँ

ज़ख़्म दिल के बहुत वक़्त ने भर दिए
कितने बाक़ी हैं अब अध भरे देख लूँ

पेड़-पौदे लगाए थे बचपन में जो
आज गुलशन में उनको हरे देख लूँ

फ़ितरतन सबको दी है खुशी उम्र भर
ज़िंदगी में बहुत ग़म सहे देख लूँ

यादे माज़ी से महफ़िल सजी है अभी
उम्र भर के सभी मरहले देख लूँ

मुझको सोने दे अब तू भी सो जा 'रक़ीब'
ख़्वाब में तू मुझे मैं तुझे देख लूँ