भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जो अना की डाल से उतरे नहीं / अभिषेक कुमार सिंह" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अभिषेक कुमार सिंह |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:49, 17 अप्रैल 2025 के समय का अवतरण
जो अना की डाल से उतरे नहीं
वो कसौटी पर खरे उतरे नहीं
रूप के जंगल में जो गुम हो गये
रूह के आँचल तले उतरे नहीं
हम शिखर के दास्तान ए ग़म रहे
हम ढलानों के गले उतरे नहीं
झील-सी आंखें तो थीं दिलकश मगर
डूब जाते इसलिए उतरे नहीं
झुक गये बेचैनियों के बोझ से
जब दिलों से फासले उतरे नहीं
उम्र भर आंखों में ही बैठे रहे
रतजगों के काफिले उतरे नहीं
ख्वाहिशों के बुलबुले जब भी उठे
फिर सुकूँ के द्वार पर उतरे नहीं
चाँद के जूड़े में हम टाँके गये
हम गगन के फूल थे उतरे नहीं