भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आइना अक्स मेरा ढूँढ रहा है मुझमें / मधु 'मधुमन'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधु 'मधुमन' |अनुवादक= |संग्रह=ख़्वा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:20, 27 अप्रैल 2025 के समय का अवतरण

आइना अक्स मेरा ढूँढ रहा है मुझमें
जानता ही नहीं अब सिर्फ़ ख़ला है मुझमें

मैं त’आरूफ़ में तुम्हें अपने बताऊँ तो क्या
मुझको ख़ुद ही नहीं मालूम कि क्या है मुझमें

तोड़ डाला है भले वक़्त की गर्दिश ने मुझे
मेरा किरदार मगर अब भी बचा है मुझमें

ताकता है जो सितारों को बड़ी हसरत से
आज भी तिफ़्ल वह इक ख़्वाब-सरा है मुझमें

सारी दुनिया में नहीं कोई भी सानी मेरा
कोई तो बात है जो सबसे जुदा है मुझमें

रोक लेता है मुझे कुछ भी ग़लत करने से
जाने ये कौन निगहबान छुपा है मुझमें

राह रखती है जो रौशन मेरी‘ मधुमन’ हरदम
जाने ये किस की दुआओं की ज़िया है मुझमें