भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"झूठ है सब / अमर पंकज" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमर पंकज |अनुवादक= |संग्रह=हादसों...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:50, 4 मई 2025 के समय का अवतरण

झूठ है सब,
ये कहा कब?।

होश आया,
लुट गया जब।

दूर थे जो,
पास हैं अब।

मेरा तो है,
इश्क़ मज़हब।

रह के चुप तू,
देख करतब।

बँट रही है,
मुफ़्त मनसब।

हँस रहे हो,
बंद कर लब।

हर किसी को,
देखता रब।

राज जब था,
फ़िक्र थी तब।

अब ‘अमर’ क्या,
चुप का मतलब।