भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"भक्ति भाव में / शिव मोहन सिंह" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिव मोहन सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{K...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:25, 12 मई 2025 के समय का अवतरण
भक्ति-भाव में डूबी नगरी,
घर-घर गोकुल धाम ।
द्वार - द्वार पर राधारानी ,
गली-गली में श्याम ॥
काँप रहे आरूढ़ मनोरथ ,
बंधन छूटेंगे।
बंदीगृह में जोत जली है ,
ताले टूटेंगे ।
आज अमावस की ड्योढ़ी पर
सिंदूरी है शाम ॥
मरुथल में भी मधुरस के अब
सोते फूटेंगे ।
निर्भय होकर ग्वाल-बाल-मन
माखन लूटेंगे।
अधर-अधर पर प्रेम सुधारस ,
अंतस् में घनश्याम ॥
वातायन का मौन मधुरतम
मुखरित चितवन में ।
नंदनवन की छवि उतरी है
उपवन-उपवन में ।
सगुण समन्वय रूपअलौकिक
मन-मंदिर अभिराम ॥