भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"विदाई / प्रिया जौहरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रिया जौहरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:23, 1 जून 2025 के समय का अवतरण

अब विदा कर दो मुझे
मां
तेरे आंचल को छोड़
किसी और दामन से
जुड़ने को
अब विदा कर दो
तेरी गोद में बैठ बहुत से निवाले खाए थे
अब उस गोद से उतार
मेरी चुनरी आंचल में
गुड़ - धानी डाल
अब विदा कर दो मुझे
मायके में बचपन की गांठें खोल
नए रिश्तों की गांठे
बाँधने को
अब विदा कर दो मुझे
कभी मैं एक नन्हीं बच्ची थी
अब बहू, मां, बनने को
अब विदा कर दो मुझे
अब तेरा ये घर मेरा नहीं
बस यहीं सोच के
अब विदा कर दो मुझे
कुछ परंपरा ,मान्यताएँ और रिवाज
निभाने को,
एक नया घर सजने को
अब विदा कर दो मुझे
बस वैसे ही विदा कर दो मुझे
जैसे कभी तुमको
तुम्हारी माँ ने किया था
विदाई एक बार नहीं होती
हर उस पल में होती है
जब जब कोई भी लड़की विदा होती है
क्यों कि ब्याह कैसा भी हो
विदाई तो सबकी एक-सी होती है।