भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कवि और कविता / चन्द्र गुरुङ" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्र गुरुङ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:44, 15 जून 2025 के समय का अवतरण

नई कविता लिख रहा था कवि
कविता में
आकाश
वर्षा
फूल
तितली
बादल
थे अन्य अनेक

कवि ने पल–पल रोने वाली वर्षा को
असीम आकाश दिखाया
गुनगुनाने लगी वर्षा सुरीली आवाज़ में

कवि ने वर्षा के रिमझिम गीत
उदास फूल को सुनाया
आनन्दित होकर झूमने लगा फूल

कवि ने फूल के रंग उधार लेकर
तितली के शरीर में छिड़क दिए
चंचल-चंचल उड़ने लगी तितली

कवि ने तितली की लुभावनी उड़ान को
बादल में भर दिया
बाधाहीन उड़ने लगा बादल

कवि ने फूलदार बादल को आकाश में लटकाया
विलक्षण सुन्दर दिखा आकाश

इस प्रकार
आकाश और वर्षा
वर्षा और फूल
फूल और तितली
तितली और बादल
बादल और आकाश को जोड़े जैसा
एक कवि
स्थापित करता है बहुतों के दिल में प्रेम ।