भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उजाला / साधना सिन्हा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साधना सिन्हा |संग्रह=बिम्बहीन व्यथा / साधना सिन...)
 
(कोई अंतर नहीं)

02:09, 3 दिसम्बर 2008 के समय का अवतरण

मन तो सतरंगी
भटका, ताना बाना
उजला कभी
उच्छल बन
बिखरा

फिर अंधकार में
निमग्न अंतर
डूबे ही जाता क्यों
निरंतर

दुख के छोटे–छोटे
अंधियारे
तो हैं सबके
अपने अंदर

खिड़की के बाहर
बाट जोहती
सूरज की ऊनी-ऊनी किरण
चमेली की भीनी-भीनी गंध
आकुल है
आने को अंदर

पंछी चहकेंगे
जब होगा उजाला
खोलो
बंद पटल