भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हाशिया / अचल वाजपेयी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो
छो
पंक्ति 14: पंक्ति 14:
 
मैंने पहली बार देखा
 
मैंने पहली बार देखा
  
हशिया कोरा है, सपाट है
+
हांशिया कोरा है, सपाट है
  
 
किन्तु बेहद झगड़ालू है
 
किन्तु बेहद झगड़ालू है

13:53, 19 दिसम्बर 2008 का अवतरण

लिखते हुए पृष्ठ पर

हाशिया छूट गया है


इन दिनों ढिठाई पर उतारू है

मैंने पहली बार देखा

हांशिया कोरा है, सपाट है

किन्तु बेहद झगड़ालू है


वह सार्थक रचनाएँ

कूड़े के भाव बेच देता है

कुशल गोताखोर सा

समुद्र में गहरे पैठता है

रस्सियाँ हिलाता है


मैं उसे खींचना चाहता हूँ

वह अतल से मोती ला रहा है

सबसे चमकदार मोती

मैं उसे तुम्हीं को सौंपना चाहता हूँ