भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वो मेरा रकी़ब था यारो / श्याम सखा 'श्याम'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्याम सखा 'श्याम' }} <Poem> वो मेरा रकी़ब था यारो दिल ...)
 
(कोई अंतर नहीं)

06:48, 20 दिसम्बर 2008 के समय का अवतरण

वो मेरा रकी़ब था यारो
दिल के पर करीब था यारो

चाहतों की चाह थी जिससे
वो लिये ज़रीब था यारो

पागलों सी बातें थी उसकी
फिर जरूर अदीब था यारो

गुम हुआ रकीब जब मेरा
मैं हुआ गरीब था यारो

दोस्त दुश्मनों सा ही तो था
मामला अजीब था यारो

अपने ही हुए थे बेगाने
‘श्याम’बदनसीब था यारो