भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मुलायम हो गयीं दिल पर बिरह की साइतें कड़ियाँ / सौदा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
विनय प्रजापति (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सौदा }} category: ग़ज़ल <poem> मुलायम हो गयीं दिल पर बिरह ...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
04:02, 31 दिसम्बर 2008 के समय का अवतरण
मुलायम हो गयीं दिल पर बिरह की साइतें कड़ियाँ
पहर कटने लगे उन बिन जिन्हों बिन काटती घड़ियाँ
गुथी निकले हैं लख़्ते-दिल से तारे-अश्क की लड़ियाँ
ये आँखें क्यों मिरे जी के गले का हार हो पड़ियाँ
हनोज़1 आईना गर्द इस ग़म से अपने मुँह को मलता है
ख़ुदा जाने कि क्या-क्या सूरतें इस ख़ाक में गड़ियाँ
गिरह लाखों ही ग़ुंचों की सबा इक दम में खोले है
न सुलझीं तुझसे ऐ आहे-सेहर2 इस दिल की गुलझड़ियाँ
खुलाए गो की शाने से तुम अपने ज़ुल्फ़ के उक़्दे3
न समझे ये किसी दिल में हज़ारों हैं गिरह पड़ियाँ
तसल्ली इस दीवाने की न हो झोली के पथरों4 से
अगर 'सौदा' को छेड़ा है तो लड़कों, मोल लो फड़ियाँ
शब्दार्थ:
1. अभी तक, 2. सुबह की आह, 3. गिरहें, 4. पत्थरों