भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मौत की उम्र तो हो चली है / हैरॉल्ड पिंटर" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हैरॉल्ड पिंटर |संग्रह= }} <Poem> मौत की उम्र तो हो चली...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
04:32, 9 जनवरी 2009 का अवतरण
मौत की उम्र तो हो चली है
पर उसके पंजे में अब भी दम है
पर मौत आपको निहत्था कर देती है
अपने पारदर्शी प्रकाश से
और वो इतनी चतुर है
कि आपको पता भी नहीं चले
वो कहाँ आपके इंतज़ार में है
आपकी इच्छाशक्ति को मोह लेने को
और आपको निर्वस्त्र कर देने को
जब आप सज रहे हों क़त्ल करने को
पर मौत आपको मौका देती है
अपनी घड़ियों को जमा लेने का
जब वो चूस रही हो रस
आपके सुंदर फूलों का
मूल अंग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल एकलव्य