भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ख़्वाब में तो यहीं कहीं देखा / ओम प्रभाकर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम प्रभाकर |संग्रह= }} <Poem> ख़्वाब में यहीं कहीं दे...)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:32, 15 जनवरी 2009 के समय का अवतरण

ख़्वाब में यहीं कहीं देखा
वैसे, कब से तुम्हें नहीं देखा।

था न मुमकिन जहाँ कोई मंज़र
मैंने शायद तुम्हें वहीं देखा।

मैंने तुमको तुम्हीं में देखा है
और किसी में कभी नहीं देखा।

टुक ख़यालों में, टुक सराबों में
टुक उफ़क में कहीं नहीं देखा।

उन दिनों भी यहीं थे, दिल की जगह
लौटकर आज फिर यहीं देखा।

शब्दार्थ :
टुक=थोड़ा; सराब-मृगमरीचिका; उफ़क=क्षितिज