भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पहाड़ पर धूप / अनूप सेठी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनूप सेठी }} <poem> सीढ़ियाँ चढ़ के आती हुई सी धूप दो...)
(कोई अंतर नहीं)

23:38, 20 जनवरी 2009 का अवतरण

सीढ़ियाँ चढ़ के आती हुई सी धूप
दोपहर शायद इन दिनों भी अच्छी होगी वहाँ
शाम तक बैठी रहे साथ साथ

रूह का गुनगुना स्पर्श।

तमस को हवा उलीच के ले जाए
पहाड़िन चांदी के बर्क बांटे सुबह सुबह।

बाबू! जब भीड़ में चुंधिया जाओ
तो देखना अक्स

रूह का गुनगुना स्पर्श।

रातरानियों की खुशबू अगले मौसम दूँगी
धौलाधारी चांदनी में लपेट लपेट
निर्गले मोसम देवदार डूबे रोम ले जाना
आज दोपहर भर बैठ के खोलो पोर पोर।

धूप कहे यह मेरी तुम्हारी अपनी झिंझोटी है
शहर में खुले आम हांक लगाओगे डूब जाएगी।

रूह का गुनगुना स्पर्श।
                                   (1984)

_______________________________
1. अगले से अगले
2. हिमाचली लोकगीत का एक प्रकार