भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मौन आहों में बुझी तलवार / शमशेर बहादुर सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार = शमशेर बहादुर सिंह }} <poem> ::1 मौन आहों में बुझी तलवा...)
 
छो
 
पंक्ति 5: पंक्ति 5:
  
 
<poem>
 
<poem>
::1
+
:::1
 
मौन आहों में बुझी तलवार
 
मौन आहों में बुझी तलवार
 
तैरती है बादलों के पार।
 
तैरती है बादलों के पार।
 
चूमकर ऊषाभ आशा अधर
 
चूमकर ऊषाभ आशा अधर
 
गले लगते हैं किसी के प्राण।
 
गले लगते हैं किसी के प्राण।
::– गह न पाएगा तुम्हें मध्याह्न :
+
:::– गह न पाएगा तुम्हें मध्याह्न :
::छोड़ दो न ज्योति का परिधान!
+
:::छोड़ दो न ज्योति का परिधान!
  
::2
+
:::2
 
यह कसकता, यह उभरता द्वंद्व
 
यह कसकता, यह उभरता द्वंद्व
 
तुम्हें पाने मधुरतम उर में,
 
तुम्हें पाने मधुरतम उर में,
 
तोड़ देने धैर्य-वलयित हृदय
 
तोड़ देने धैर्य-वलयित हृदय
::उठा।
+
:::उठा।
  
 
परम अंतर्मिलन के उपरांत
 
परम अंतर्मिलन के उपरांत

02:16, 23 जनवरी 2009 के समय का अवतरण

1
मौन आहों में बुझी तलवार
तैरती है बादलों के पार।
चूमकर ऊषाभ आशा अधर
गले लगते हैं किसी के प्राण।
– गह न पाएगा तुम्हें मध्याह्न :
छोड़ दो न ज्योति का परिधान!

2
यह कसकता, यह उभरता द्वंद्व
तुम्हें पाने मधुरतम उर में,
तोड़ देने धैर्य-वलयित हृदय
उठा।

परम अंतर्मिलन के उपरांत
प्राप्त कर आनंद मन एकांत
खिला मृदु मधु शांत।

(1945)