भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"खैंच शमशीर, चाव दिल के निकाल / सौदा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सौदा }} category: ग़ज़ल <poem> खैंच शमशीर1, चाव दिल के निका...)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:11, 3 फ़रवरी 2009 के समय का अवतरण

खैंच शमशीर1, चाव दिल के निकाल
आज दर पर तिरे पड़ा हूँ निढाल

शैख़, इस दाढ़ी पर तू नाचे है
क्या है ऐस मसख़रे, ये तेरा हाल

दाढ़ी मुल्ला की जूँ गेहूँ का खेत
ले गये लड़के करके इक-इक बाल

उसकी क़ामत2 को सेहने-गुलशन में
हो गये सरो3 देखते ही निहाल

दे है दौलत फ़लक4 हमें लेकिन
उससे हम लें, ये क्या है ऐसा माल

ले मिरे दिल को देके अपना दिल
संग5 के मोल ये बिके है माल

मेवा नख़्ले-उमीद6 से 'सौदा'
जितना चाहे तू खा, पे7 तोड़ न डाल

शब्दार्थ:

1. तलवार 2. काया 3. एक पौधा जो सीधा खड़ा होता है 4. आकाश 5. पत्थर 6. आशा का वृक्ष 7. पर, लेकिन