भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आशिक़ तो नामुराद हैं पर इस क़दर कि हम / सौदा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सौदा }} category: ग़ज़ल <poem> आशिक़ तो नामुराद हैं पर इस ...)
(कोई अंतर नहीं)

01:08, 4 फ़रवरी 2009 का अवतरण

आशिक़ तो नामुराद हैं पर इस क़दर कि हम
दिल को गवाँ के बैठे रहे सब्र करके हम

कहता था कल किसू से करूँगा किसी को क़त्ल
इतना तो कुश्तनी1 नहीं कोई मगर कि हम

देखें तो किसकी चश्म2 से गिरता है लख़्ते-दिल3
तू इस तरह से रो सके ऐ अब्रे-तर4 कि हम

बैठा न कोई छाँव, न पाया किसी ने फल
बे-बर्गो-बर5 नहीं कोई ऐसा शजर6 कि हम

क़ासिद7 के साथ चलते हैं यूँ कहके मेरे अश्क
देखें तो पहले तू पहुँचे है तू नामाबर8 कि हम

इतना कहाँ है सोज़तलब9 दिल पतंग10 का
रखती नहीं है शमा भी ऐसा जिगर कि हम

'सौदा' न कहते थे कि किसी को तू दिल न दे
रुसवा11 हुआ फिरे है तू अब दर-ब-दर कि हम

शब्दार्थ:

1. मारने योग्य 2. आँख 3. दिल का टुकड़ा 4. भीगा बादल 5. पत्तों और फलों से रहित 6. पेड़ 7. संदेशवाहक 8. पत्रवाहक 9. आग का इच्छुक 10. पतंगा 11. बदनाम


</poem>