भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक संबंध एक सपना / आलोक श्रीवास्तव-२" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-2 }} <poem> नन्हीं बिटिया की तरह आयी...)
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
|रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-2
+
|रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-
 +
|संग्रह=वेरा, उन सपनों की कथा कहो! / आलोक श्रीवास्तव-२
 
}}
 
}}
<poem>  
+
<Poem>  
+
 
नन्हीं बिटिया की तरह आयीं
 
नन्हीं बिटिया की तरह आयीं
 
कल स्वप्न में तुम
 
कल स्वप्न में तुम

00:10, 2 अप्रैल 2009 का अवतरण

 
नन्हीं बिटिया की तरह आयीं
कल स्वप्न में तुम

ममता से मैंने चूमे तुम्हारे कपोल
बालों पर हाथ फेरा
तुम सिमट आयीं बाहों में
आकाश से तारे तोड़ कर लाऊं
या सात समंदर पार से गुड़िया
या वन से झरे टेसू ला
रंग बनाऊं तुम्हारे लिये ?

पर तुमने तो कुछ भी नहीं मांगा,
न तारे, न चांद, न सोनचिरी
समझदार बिटिया की तरह
एक एक स्पर्श पर बड़ी होती गयीं
ममता से भर आया मेरा मन
प्यार के ये क्षण
स्वप्न में ठहर गये वसंत बन कर

कल तक
क्षितिज थामे इंद्रधनुष के नीचे
अल्हड़ युवती की तरह देखा था तुम्हें
आज तुम्हारा यह एक और रूप जाना
यह जाना कि
यों भावना बदलती जाती है एक संबंध मेम
एक संबंध फूल बन कर खिल उठता है भीतर
यों ही उतर आता है नीलाकाश
वसंत की धरती पर ।