भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दृष्टि धुँधली, स्वाद कडुआने लगा / ऋषभ देव शर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा |संग्रह=तरकश / ऋषभ देव शर्मा }} <Poem> दृ...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:06, 27 अप्रैल 2009 के समय का अवतरण
दृष्टि धुँधली स्वाद कडुआने लगा
साजिशों का फिर धुआँ छाने लगा
धर्म ने अंधा किया कुछ इस तरह
आदमी को आदमी खाने लगा
भर दिया बारूद गुड़िया चीर कर
झुनझुनों का कंठ हकलाने लगा
दैत्य “मानुष-गंध-सूँ-साँ’ खोजता
दाँत औ’ नाखून पैनाने लगा
नाभिकी-बम सूँड में थामे हुए
हाथियों का दल शहर ढाने लगा
यह मनुजता को बजाने की घड़ी
मुट्ठियों में ऐंठ सा आने लगा