भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"घर दुकान बंद है / ऋषभ देव शर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा |संग्रह= तेवरी / ऋषभ देव शर्मा }} <Poem>घ...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:39, 2 मई 2009 के समय का अवतरण
घर-दुकान बंद है
खानदान बंद है
नारे खुद बोलते
हर ज़ुबान बंद है
घंटे क्यों मौन हैं
क्यों अज़ान बंद है
कुर्तों की जेब में
संविधान बंद है
कुर्सी-संकेत पर
नव विहान बंद है
कीर्तिगान हो रहे
राष्ट्रगान बंद है
सिक्कों की जेल में
क्या जवान बंद है ?
फूटो ज्वालामुखी!
कि दिनमान बंद है