भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"यूँ जवानी खो रहा है आदमी / ऋषभ देव शर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा |संग्रह=तेवरी / ऋषभ देव शर्मा }} <Poem>य...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:55, 2 मई 2009 के समय का अवतरण
यूँ जवानी खो रहा है आदमी
जानवर ही हो रहा है आदमी
पेट की खातिर सुनो इस धूप में
आदमी को ढो रहा है आदमी
रोशनी को क़त्ल करके, रात में
दाग़ अपने धो रहा है आदमी
पीढ़ियाँ फिर-फिर उगेंगी जूझती
ख़ून अपना बो रहा है आदमी
अब सृजन के गीत गाओ, अग्निकण!
फिर जगे जो सो रहा है आदमी