भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जाड़े की साँझ / माखनलाल चतुर्वेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
कवि: [[माखनलाल चतुर्वेदी]]
+
{{KKGlobal}}
[[Category:कविताएँ]]
+
{{KKRachna
[[Category:माखनलाल चतुर्वेदी]]
+
|रचनाकार=माखनलाल चतुर्वेदी  
+
|संग्रह=
~*~*~*~*~*~*~*~
+
}}
 
+
 
किरनों की शाला बन्द हो गई चुप-चपु
 
किरनों की शाला बन्द हो गई चुप-चपु
  

16:02, 24 मई 2009 का अवतरण

किरनों की शाला बन्द हो गई चुप-चपु

अपने घर को चल पड़ी सहस्त्रों हँस-हँस

उ ण्ड खेलतीं घुल-मिल होड़ा-होड़ी

रोके रंगों वाली छबियाँ? किसका बस!


ये नटखट फिर से सुबह-सुबह आवेंगी

पंखनियाँ स्वागत-गीत कि जब गावेंगी।

दूबों के आँसू टपक उठेंगे ऐसे

हों हर्ष वायु से बेक़ाबू- से जैसे।


कलियाँ हँस देंगी

फूलों के स्वर होगा

आगन्तुक-दल की आँखों का घर होगा,

ऊँचे उठना कलिकाओं का वर होगा

नीचे गिरना फूलों का ईश्वर होगा।

शाला चमकेगी फिर ब्रह्माण्ड-भवन की

खेलेंगी आँख-मिचौनी नटखट मन की।


इनके रूपों में नया रंग-सा होगा

सोई दुनिया का स्वपन दंग-सा होगा

यह सन्ध्या है, पक्षी चुप्पी साधेंगे

किरणों की शाला बन्द हो गई- चुप-चुप।