भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आज तो बेसबब उदास है जी / नासिर काज़मी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKRachna |रचनाकार=नासिर काज़मी }} आज तो बेसबब उदास है जी<br> इश्क़ होता तो कोई बा...)
 
पंक्ति 16: पंक्ति 16:
  
 
हमनशीं क्या कहूँ के वो क्या है<br>
 
हमनशीं क्या कहूँ के वो क्या है<br>
छोड़ ये बात नीन्द उड़ने लगी<br><br>
+
छोड़ ये बात नींद उड़ने लगी<br><br>
  
 
आज तो वो भी कुछ ख़ामोश सा था<br>
 
आज तो वो भी कुछ ख़ामोश सा था<br>
पंक्ति 22: पंक्ति 22:
  
 
एक दम उस के हाथ चूम लिये<br>
 
एक दम उस के हाथ चूम लिये<br>
ये मुझे बैठे बैठे क्या सूझी<br><br>
+
ये मुझे बैठे-बैठे क्या सूझी<br><br>
  
 
तू जो इतना उदास है "नासिर"<br>
 
तू जो इतना उदास है "नासिर"<br>
 
तुझे क्या हो गया बता तो सही<br><br>
 
तुझे क्या हो गया बता तो सही<br><br>

19:06, 30 मई 2009 का अवतरण

आज तो बेसबब उदास है जी
इश्क़ होता तो कोई बात भी थी

जलता फिरता हूँ क्यूँ दो-पहरों में
जाने क्या चीज़ खो गई मेरी

वहीं फिरता हूँ मैं भी ख़ाक बसर
इस भरे शहर में है एक गली

छुपता फिरता है इश्क़ दुनिया से
फैलती जा रही है रुसवाई

हमनशीं क्या कहूँ के वो क्या है
छोड़ ये बात नींद उड़ने लगी

आज तो वो भी कुछ ख़ामोश सा था
मैं ने भी उस से कोई बात न की

एक दम उस के हाथ चूम लिये
ये मुझे बैठे-बैठे क्या सूझी

तू जो इतना उदास है "नासिर"
तुझे क्या हो गया बता तो सही