भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सुन्दर सजाए मंच पर / रवीन्द्र दास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: सुन्दर सजाए मंच पर चौंक रही है रौशनी रंग बिरंगी खचाखच भरा है हॉल ...)
(कोई अंतर नहीं)

14:29, 6 जून 2009 का अवतरण

सुन्दर सजाए मंच पर

चौंक रही है रौशनी

रंग बिरंगी

खचाखच भरा है हॉल

कि प्रस्तुति है

सुप्रसिद्ध सितारवादिका सुगन्धा दास की

लोग बेसब्र हैं

उनकी बेसब्री के अपने अपने कारण हैं

तरह तरह के लोग

भाँति भाँति की बातें

सुगन्धा दास कोई एक.

आ चुकी है मंच पर मुस्कुराती हुई

निहाल हो चुकी है भीड़

निढ़ाल हो चुकी है भीड़

गज़ब की मोहिनी शक्ति है सुगन्धा दास में

बता रखा है पहले ही

कला समीक्षकों ने

चौंकती रौशनी में नहीं पहुँच रही है

कद्रदानों की नज़र ठीक ठीक

फिर भी आभास है

अपना अपना संचित विश्वास है

तरह तरह के देखनेवाले

हो रहे हैं संतुष्ट अकेले अकेले

सचमुच गज़ब ही चीज़ है

सुगन्धा दास सितारवादिका सुप्रसिद्ध !