भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तेरे कमाल की हद कब कोई बशर समझा / शाद अज़ीमाबादी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शाद अज़ीमाबादी }} <poem> तेरे कमाल की हद कब कोई बशर स...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:10, 2 जुलाई 2009 के समय का अवतरण
तेरे कमाल की हद कब कोई बशर समझा।
उसी क़दर उसे हैरत है, जिस क़दर समझा॥
कभी न बन्दे-क़बा खोल कर किया आराम।
ग़रीबख़ाने को तुमने न अपना घर समझा।
पयामे-वस्ल का मज़मूँ बहुत है पेचीदा।
कई तरह इसी मतलब को नामाबर समझा॥
न खुल सका तेरी बातों का एक से मतलब।
मगर समझने को अपनी-सी हर बशर समझा॥