भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हर ग़ज़ल कहने का यह आधार होना चाहिये / प्रेम भारद्वाज" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: <poem> हर ग़ज़ल कहने का यह आधार होना चाहिए आदमीयत का ज़रा विस्तार होन...)
(कोई अंतर नहीं)

23:12, 30 जुलाई 2009 का अवतरण

हर ग़ज़ल कहने का यह आधार होना चाहिए
आदमीयत का ज़रा विस्तार होना चाहिए

खाद पानी के सिवा बिरवान होने के लिए
चीकने हों पात यह आसार होना चाहिए

जब तलक गिरती नहीं दीवार इतना तो करें
खिड़कियाँ कुछ या झरोखा द्वार होना चाहिए

बदलिए माहौल या फिर कष्ट सहते सोचिए
अब चमत्कारी यहाँ अवतार होना चाहिए

परखिए औकात अपनी घोर आपद्काल या
कुछ दिनों को आदमी बेकार होना चाहिए

अश्वत्थामा ही मरा या हो महज़ हाथी मरा
हर कथा के झूठ का आधार होना चाहिए

आ रूहानी प्रेम की चर्चा करें पर शर्त है
आदमी को आदमी से प्यार होना चाहिए