भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"असमंजस का अंत / सरोज परमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज परमार |संग्रह=समय से भिड़ने के लिये / सरोज प...)
 
(कोई अंतर नहीं)

02:54, 22 अगस्त 2009 के समय का अवतरण

धूप-छाँव.पुराने घाव
नाप-जोख
उलझन,तड़पन
घोर द्वद्व के फन्द
बार-बार मन डोला कितना था
हानि लाभ से ऊपर उठकर
हाँ,कहीं
हाँ कहने से नकारात्मक ऊर्जा को
धकियाया
कुछ स्वीकारा,कुछ झुठलाया
कुछ हार गयी,जीती थोड़ा ।
हाँ कहना मुश्किल लगता था
पर हाँ कहीं
अंतस के इक कोने में
गुड़मुड़ा रहा था 'नहीं'
कभी कभी उछल कभी भुरभुरा
रहा था 'नहीं'
नहीं का वर्चस्व मिटाकर 'हाँ' कही
अंतस में ताकत महकाकर
हाँ कहीं
फिर दसों दिशाओं में
उड़ने लगी थी फाँहताए
और आँगन नहा गया था धूप से