भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गर हालात ने चूस न लिया होता / सरोज परमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज परमार |संग्रह=समय से भिड़ने के लिये / सरोज प...)
 
(कोई अंतर नहीं)

02:56, 22 अगस्त 2009 के समय का अवतरण

पिछले तीस सालों से
इसी पगडण्डी पर भागते-दौड़ते
यूँ तो सुनहली फसलों की
झेली है मुस्कान।
जंगली झाड़ों पर खिलते फूलों
से चुराई है नज़र
हवाओं से बिखरते बीजों
बारिशों से अँकुराते पौधों
ने रोकी है डगर
पर इन सबकी अनदेखी कर
भाग रहा हूँ।
ख़्याल आया आज अचानक
कहने को दो कम पचास का हूँ
मालिकों के विश्वास का हूँ
गर हालात ने चूस न लिया होता
मेरा पुरूष
तो कोई नन्हा मेरी अँगुली
थामे संग-संग भाग रहा होता।