भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तेरी दुनिया में या रब ज़ीस्त के सामान जलते हैं / साग़र सिद्दीकी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साग़र सिद्दीकी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> तेरी दुनिया म...)
(कोई अंतर नहीं)

12:07, 27 अगस्त 2009 का अवतरण

तेरी दुनिया में या रब ज़ीस्त के सामान जलते हैं
फ़रेब-ए-ज़िन्दगी की आग में इंसान जलते हैं

दिलों में अज़मत-ए-तौहीद के दीपक फ़सुर्दा हैं
जबीनों पर रिया-ओ-कुब्र के सामान जलते हैं

हवस की बरयाबी है ख़िरद-मंदों की महफ़िल में
रुपहली टिकलियों की ओट में इमान जलते हैं

हवादिस रक़्स-फ़र्मा हैं क़यामत मुस्कुराती है
सुना है नाख़ुदा के नाम से तूफ़ान जलते हैं

शगूफ़े झूलते हैं इस चमन में भूक के झूले
बहारों में नशेमन तो बहर-ए-उनवान जलतए हैं

कहीं आज़ेब की छन-छन में मजबूरी तड़पती है
रिया दम तोड़ देती है सुनेहरे दान जलते हैं

मनाओ जश्न-ए-मय-नोशी बिखराओ ज़ुल्फ़-ए-मयखाना
इबादत से तो "साग़र" दहर के शैतान जलते हैं