भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दहकती रेत पर / माधव कौशिक" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माधव कौशिक |संग्रह=अंगारों पर नंगे पाँव / माधव क...)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:05, 16 सितम्बर 2009 के समय का अवतरण

दहकती रेत पर सब कुछ चनाब जैसा था
असल में प्यार का ज़ज़्बा सराब जैसा था ।

सुबह से शाम तलक बांचते रहे उसको
सुनहरी धूप का चेहरा किताब जैसा था ।

चुभा तो पांव में लेकिन हुआ जिगर छलनी
तुम्हारे बाग़ का कांटा गुलाब जैसा था ।

उसे मैं ज़ेहन के जंगल में किस जगह रखता
वो एक शख़्स जो परियों से ख़्वाब जैसा था ।

कोई तो बात थी हर शख़्स लाजवाब रहा
मेरा सवाल भी शायद जवाब जैसा था ।

अमीरे-शहर के सीने में कोई सांझ न थी
मगर ग़रीब का दिल तो नवाब जैसा था ।