"क्यों वह प्रिय आता पार नहीं! / महादेवी वर्मा" के अवतरणों में अंतर
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महादेवी वर्मा |संग्रह=सांध्यगीत / महादेवी वर्मा }} क्य...) |
|||
पंक्ति 4: | पंक्ति 4: | ||
|संग्रह=सांध्यगीत / महादेवी वर्मा | |संग्रह=सांध्यगीत / महादेवी वर्मा | ||
}} | }} | ||
− | + | {{KKCatKavita}} | |
क्यों वह प्रिय आता पार नहीं!<br><br> | क्यों वह प्रिय आता पार नहीं!<br><br> | ||
00:01, 3 अक्टूबर 2009 का अवतरण
क्यों वह प्रिय आता पार नहीं!
शशि के दर्पण देख देख,
मैंने सुलझाये तिमिर-केश;
गूँथे चुन तारक-पारिजात,
अवगुण्ठन कर किरणें अशेष;
क्यों आज रिझा पाया उसको
मेरा अभिनव श्रृंगार नहीं?
स्मित से कर फीके अधर अरुण,
गति के जावक से चरण लाल,
स्वप्नों से गीली पलक आँज,
सीमन्त तजा ली अश्रु-माल;
स्पन्दन मिस प्रतिपल भेज रही
क्या युग युग से मनुहार नहीं?
मैं आज चुपा आई चातक,
मैं आज सुला आई कोकिल;
कण्टकित मौलश्री हरसिंगार,
रोके हैं अपने शिथिल!
सोया समीर नीरव जग पर
स्मृतियों का भी मृदु भार नहीं!
रूँधे हैं, सिहरा सा दिगन्त,
नत पाटलदल से मृदु बादल;
उस पार रुका आलोक-यान,
इस पार प्राण का कोलाहल!
बेसुध निद्रा है आज बुने-
जाते श्वासों के तार नहीं!
दिन-रात पथिक थक गए लौट,
फिर गए मना निमिष हार;
पाथेय मुझे सुधि मधुर एक,
है विरह पन्थ सूना अपार!
फिर कौन कह रहा है सूना
अब तक मेरा अभिसार नहीं?