भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आ, गिन डालें नभ के तारे / हरिवंशराय बच्चन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन |संग्रह=निशा निमन्त्रण / हरिवं...)
 
 
पंक्ति 13: पंक्ति 13:
 
आ, गिन डालें नभ के तारे!
 
आ, गिन डालें नभ के तारे!
  
उठ अपने बल पर घमंड़ कर,
+
उठ अपने बल पर घमंड कर,
 
देख एक मानव के ऊपर
 
देख एक मानव के ऊपर
 
आवश्यक शासन करने को कितने चिर चैतन्य सितारे!
 
आवश्यक शासन करने को कितने चिर चैतन्य सितारे!

00:12, 4 अक्टूबर 2009 के समय का अवतरण

आ, गिन डालें नभ के तारे!

मिलकर हमको खींच रहे जो,
श्रम-सींकर से सींच रहे जो,
कण-कण उस पथ का पड़ने को जिसपर हैं पद बद्ध हमारे!
आ, गिन डालें नभ के तारे!

उठ अपने बल पर घमंड कर,
देख एक मानव के ऊपर
आवश्यक शासन करने को कितने चिर चैतन्य सितारे!
आ, गिन डालें नभ के तारे!

देख मनुज की छाती विस्तृत,
दग्ध जिसे करने को संचित
किए गए हैं अंबर भर में इतने चिर ज्वलंत अंगारे!
आ, गिन डालें नभ के तारे!