भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ये कौल तेरा याद है साक़ी - ए - दौराँ / फ़िराक़ गोरखपुरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 91: पंक्ति 91:
 
जिस सम्त नज़र जाये, कयामत के हैं सामाँ।
 
जिस सम्त नज़र जाये, कयामत के हैं सामाँ।
  
 +
कब होगी हुवेदा<ref>उत्पन्न</ref> उफ़ुक़े-ख़ुम से नई सुब्‍ह
 +
शीशे में छलकता तो है मुस्तक़बिले इन्साँ।
  
 +
इस बादा-ए-सरजोश से उठती हैं जो मौजें
 +
हैं आलमे-असरार की वो सिलसिला-जुंबाँ।
  
 +
ये जिस्म है कि कृष्न की बंशी की कोई टेर
 +
बल खाया हुआ रूप है या शोला-ए-पेचाँ।
  
 +
सद मेहरो-क़मर<ref>चाँद-सूरज</ref>, इसमें झलक जाते हैं साक़ी!
 +
इक बूँद मये-नाब में सद आलमें इमकाँ।
  
 +
मय जोशी-ए-सहबा में धड़कता है दिले-जाम
 +
साग़र में हैं मौजे कि फड़कती है रगे-जाँ।
  
 +
साक़ी तेरी आमद की बशारत है शबे-माह
 +
निकला वो नसीबों को जगाता शबे-ताबाँ।
  
   
+
जामे-मये रंगी है कि ग़ुलहाये-शुगुफ़्ता
 +
मयख़ाने की ये रात है जो सुब्‍हे-गुलिस्ताँ।
 +
 
 +
पूछे न हमें तू ही तो हम लोग कहाँ जायें
 +
ऐ साक़ी-ए-दौराँ अरे ऐ साक़ी-ए-दौराँ।
 +
 
 +
साक़ी ये तेरा क़ौल<ref>वचन</ref> हमें याद रहेगा
 +
आरास्ता जिस वक़्त हुई महफ़िले-रिंदाँ।
 +
 
 +
बस फ़ुरसते-यक-लमहा है रिन्दों कि है उतरा
 +
इस लम्हा अबद का तहे-नुह-गुम्बदे-दौराँ।
 +
 
 +
बरहक़<ref>सत्य</ref> है ’फ़िराक़’ अहले-तरीक़त का ये कहना
 +
ये मये-ग़मे-दुनिया को बना दे गमें-जानाँ।
  
 
{{KKMeaning}}
 
{{KKMeaning}}
 
</poem>
 
</poem>
 +
--अमित ०३:२३, ९ अक्तूबर २००९ (UTC)

08:53, 9 अक्टूबर 2009 के समय का अवतरण


ये कौल तेरा याद है साक़ी-ए-दौराँ
अंगूर के इक बीच में सौ मयकदे पिनहाँ।

अँगड़ाइयाँ सुब्‍हों की सरे-आरिज़े-ताबाँ<ref>चमकते गालों पर</ref>।
वो करवटे शामों की, सरे-काकुले-पेचाँ।

सद-मेह्‌र दरख़्‍शिन्दा<ref>चमकते</ref>, चराग़े-तहे-दामाँ।
सरता-ब-क़दम तू शफ़क़िस्ताँ-शफ़क़िस्ताँ।

पैकर ये लहकता है कि गुलज़ारे-इरम है
हर अज़्व चहकता है कि है सौते-हज़ाराँ।

ज़ीरो-बमे-सीने<ref>सीना का उठना बैठना</ref> में वो मौसूक़ी-ए-बेसौत<ref>बिना आवाज़ का संगीत</ref>।
ये पंखड़ी होठों की है गुल्ज़ार बदामाँ।

ये मौजे - तबस्सुम हैं कि पिघले हुये कौंदे
शबनम-ज़दा ग़ुंचे’ लबे-लाली से पशेमाँ।

इन पुतलियों में जैसे हिरन मायले-रम हों
वहशत भरी आँखें हैं कि दश्ते-ग़िज़ालाँ।

हर अज़्वे-बदन जाम-बकफ़ है दमे-रफ़्तार
इक सर्वे चरागाँ नज़र आता है ख़रामाँ।

इक आलमे-शबताब है, बल खायी लटों में
रातों का कोई बन है कि है काकुले - पेचाँ।

तू साज़े-गुनह का है कोई परदा-ए-रंगीं
तू सोज़े-गुनह का है कोई, शोला-ए-रक़्साँ<ref>नाचती लव</ref>।

लहराई हुई ज़ुल्फ़, शिकन-ज़ेर-शिकन में
सौ पहलुओं से आलमें - जुल्मात में ग़लता।

अशआर मेरे तरसी हुई आँखों के कुछ खाब
हूँ सुब्‍हे - अज़ल से तेरे दीदार का ख़ाहाँ<ref>इच्छुक</ref>।

है दारो-मदार अह्‌ले-ज़माना का तुझी पर
तू क़त्बे-जहाँ, क़िबला-ए-दीं, काबा-ए-ईमाँ।

हम रिन्द हैं, वाक़िफ़े-असरारे-ज़माना<ref>समय के रहस्य से परिचित</ref>
सीने में हमारे भी अमीने - ग़मे - दौराँ।

आँखों में नेहाँख़ाने हक़ीक़त के है महफ़ूज़
दुनाया-मजाज़ एक तवज्जुह की है ख़ाहाँ।

मस्ती में भी किस दर्जा है मुहतात<ref>सतर्क</ref> अदाएँ
इक नीम-निगह रौशनी-ए-महफ़िले-रिन्दाँ।

परदा दरे-असरारे- नेहाँन नर्म निगाहें
नब्बाज़े-ग़मे-अह्रमानो-मरज़ी-ए-यज़दाँ।

कामत<ref>लम्बाई</ref> है कि कुहसार<ref>पहाड़ी</ref> प चढ़ता हुआ दिन है
जोबन है कि है चश्मा-ए-ख़ुर्शीद में तूफ़ाँ।

साँचे में ढले शेर हैं, या अज़्वे-बदब के
ये फ़िक्र नुमा जिस्म, सरासर ग़ज़लिस्ताँ।

हर जुंबिशे-आज़ा<ref>अंगों के हिलने</ref> में छलक जाते हैं सद जाम
हर गरदिसे-दीदा में कई गरदिसे-दौराँ।

ख़मयाज़ा-ए-पैकर में चटक जाते है गुंचें
रंगीनी-ए-क़ामत चमनिस्ताँ-चमनिस्ताँ।

हैं जलवादहे - बज़्म पसीने के ये क़तरे
जिस्मे-अरकआलूद से महफ़िल है चरागाँ।

अब गरदने-मीना भी है शाइसता - ए- जुन्नार<ref>जनेव का अनुशासन</ref>
ज़रकारी - ए- ख़मदार से है साफ नुमायाँ।

इक शोला-ए-बेदूद है, या क़ुलक़ुले-मीना
ये नग़्मा है रोशन - कुने - तारीकी-ए-दौराँ।

साग़र की खनक, दर्द में डूबी हुई आवाज़
इस दौरे-तरक़्क़ी में दुखी है बहुत इंसाँ।

आतशकदा-ए-ग़ैब से ले आये हैं ये लोग
पहलू में हमारे हैं दिले-शोला-बदामाँ।

मयख़ाना भी है ग़मकदा-ए-ज़ीस्त की<ref>जीवन की दुखशाला</ref> तस्वीर
नमदीदा<ref>गीला</ref> हैं पैमाने, प्याले दिले-सोज़ाँ।

क्या होने को है कारगहे-दह्‌र में साकी!
जिस सम्त नज़र जाये, कयामत के हैं सामाँ।

कब होगी हुवेदा<ref>उत्पन्न</ref> उफ़ुक़े-ख़ुम से नई सुब्‍ह
शीशे में छलकता तो है मुस्तक़बिले इन्साँ।

इस बादा-ए-सरजोश से उठती हैं जो मौजें
हैं आलमे-असरार की वो सिलसिला-जुंबाँ।

ये जिस्म है कि कृष्न की बंशी की कोई टेर
बल खाया हुआ रूप है या शोला-ए-पेचाँ।

सद मेहरो-क़मर<ref>चाँद-सूरज</ref>, इसमें झलक जाते हैं साक़ी!
इक बूँद मये-नाब में सद आलमें इमकाँ।

मय जोशी-ए-सहबा में धड़कता है दिले-जाम
साग़र में हैं मौजे कि फड़कती है रगे-जाँ।

साक़ी तेरी आमद की बशारत है शबे-माह
निकला वो नसीबों को जगाता शबे-ताबाँ।

जामे-मये रंगी है कि ग़ुलहाये-शुगुफ़्ता
मयख़ाने की ये रात है जो सुब्‍हे-गुलिस्ताँ।

पूछे न हमें तू ही तो हम लोग कहाँ जायें
ऐ साक़ी-ए-दौराँ अरे ऐ साक़ी-ए-दौराँ।

साक़ी ये तेरा क़ौल<ref>वचन</ref> हमें याद रहेगा
आरास्ता जिस वक़्त हुई महफ़िले-रिंदाँ।

बस फ़ुरसते-यक-लमहा है रिन्दों कि है उतरा
इस लम्हा अबद का तहे-नुह-गुम्बदे-दौराँ।

बरहक़<ref>सत्य</ref> है ’फ़िराक़’ अहले-तरीक़त का ये कहना
ये मये-ग़मे-दुनिया को बना दे गमें-जानाँ।

शब्दार्थ
<references/>

--अमित ०३:२३, ९ अक्तूबर २००९ (UTC)