भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चेहरे में कोई सपना / रवीन्द्र दास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: तुम्हारे चेहरे में कोई सपना था जिसे बरसो-बरस मैंने देखा किया तु…)
(कोई अंतर नहीं)

16:31, 14 अक्टूबर 2009 का अवतरण

तुम्हारे चेहरे में कोई सपना था

जिसे बरसो-बरस मैंने देखा किया

तुमने तो हर बार मेरा पागलपन कहा

पर, मैं बता दूँ साफ-साफ

कि कोई और सच होता नहीं इतना खुबसूरत

जिसे छू सकूँ

और जी सकूँ अपनी आजाद सांसों के साथ ...

ओ मेरे सपने का सच!

और क्या होता है प्यार?

ख्वाहिश के बगैर है जो जिंदगी

जहाँ न सपना है ,न तुम हो

उस जिन्दगी से भी मेरी तौबा है

जहाँ तुम्हारा चेहरा नहीं

मेरी साँसे, तुम्हारा चेहरा

और चेहरे से टपकता वो सपनो का नूर

मैं आज फ़ना हो जाऊँ

तो क़यामत तक खुशहाल रहूँगा

लेकिन,

वो इस तासीर को क्या खाक महसूस करेगा

जिसके नसीब में जन्नत के लिए भी किश्त भरना है

गोया कब आ जाए अफगान

वसूल करने अपना बकाया .......

क्यों नहीं ठहर जाता है वक्त

क्यों नहीं पत्थर हो जाता हूँ मैं

तुम्हारे चेहरे के आब से

भीगा देना मुझको

जो मैं हो गया पत्थर तुम्हारे प्यार में ।