भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आये हम ग़ालिब-ओ-इक़बाल के नग़्मात के बाद(ग़ज़ल) / अली सरदार जाफ़री" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=अली सरदार जाफ़री
 
|रचनाकार=अली सरदार जाफ़री
 +
|संग्रह=मेरा सफ़र / अली सरदार जाफ़री
 
}}
 
}}
 
{{KKCatGhazal}}
 
{{KKCatGhazal}}

10:11, 6 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

आये हम ग़ालिब-ओ-इक़बाल के नग़्मात के बाद
मुसहफफ़े-इश्क़ो-जुनूँ हुस्न की आयात के बाद

ऐ वतन ख़ाके-वतन वो भी तुझे दे देंगे
बच गया है जो लहू अब के फ़सादात के बाद

नारे-नुम्रूद<ref>एक अत्याचारी बादशाह जिसने ख़ुदाई का दावा किया था</ref> यही और यही ग़ुलज़ारे-ख़लील
कोई आतिश नहीं आतिशक़दा-ए-ज़ात के बाद

राम-ओ-गौतम की ज़मीं हुर्मते-इन्साँ की अमीं
बाँझ हो जाएगी क्या ख़ून की बरसात के बाद

हमको मालूम है वादों की हक़ीक़त क्या है
बारिशे-संगे-सितम, ज़ामे-मुदारात के बाद

तश्नगी है कि बुझाये नहीं बुझती ‘सरदार’
बढ़ गयी कौसरो-तस्नीम<ref>स्वर्ग की हौज़ और नहर</ref> की सौग़ात के बाद

शब्दार्थ
<references/>