भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तितली उंगलियों वाले बच्चे-तीन / अवतार एनगिल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
छो () |
|
(कोई अंतर नहीं)
|
07:48, 7 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण
आधे-अंधेरे
आधे उजाले में
एक नन्हा बच्चा
अपनी तितली उंगलियों से
हथकरघे पर
कालीन बुन रहा था।
एक दिन
एक आदमी
मिर्ज़ापुर ज़िले के
उस गाँव गया
जहाँ नन्हा दिलीप
अनेक अधनंगे बच्चों संग
एक विशाल कालीन को
किसी जाल की मानिंद
बुन रहा था
उस आदमी ने बच्चे से पूछा:
क्या तुम जानते हो
मित्र देश की महारानी ने
तुम्हारा वाला कालीन
तैईस लाख़ में ख़रीद लिया है ?
बच्चे ने पलकें झपकाईं
और भोलेपन से पूछा:
तैईस लाख कितने होते हैं बाबू जी ?