भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक चिड़िया बहुत देर से खटखटाती है / जया जादवानी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= जया जादवानी |संग्रह=उठाता है कोई एक मुट्ठी ऐश्व…)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:03, 22 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

यह पिछली रात की बात है
उससे भी पिछली
पिछली उससे भी
चट्टान रखकर द्वार पर
भागते हुए विलीन हुई मैं
दुनिया के शोर में
लौटती तो द्वार के बाहर
खाती-पीती सो जाती
मेरे कानों में दुनिया का शोर है
मेरे पाँवों में पहिए
गिरती-पड़ती-लड़खड़ाती चलती हूँ
सब तरफ़ मज़बूत इन्तज़ाम था
पेड़ भी नहीं कोई दूर-दूर तक
दाख़िल हुई जाने कैसे उस संकरी जगह में
एक चिड़िया बहुत देर से खटखटाती है
अपनी चोंच से मेरी दीवारें...।