भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तकलीफ़ / जया जादवानी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= जया जादवानी |संग्रह=उठाता है कोई एक मुट्ठी ऐश्व…)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:51, 22 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

मैं उसे पीठ पर बिठा कई दिनों
घुमाती रही लगातार
बहुत दिनों बाद आई थी वह
अचानक झपट्टा मार सवार हुई इस तरह
कि जान छुड़ाना जी का जंजाल हो गया
पीठ धनुष हुई जा रही
छूट ही नहीं रही किसी निशाने पर वह
आख़िर थककर उछाल दिया ज़मीन पर
घिसटती रही देर तक पैर पकड़े-पकड़े
गुज़र रही हूँ मैं कई दिनों से
नज़र उसकी बचाए
डर है उसे भी कि भुला ही न दी जाए
हम दोनों एक ही घर में रहते हैं
हमारे बीच अबोला है
बरसों से...।