भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ख़ू समझ में नहीं आती तेरे दीवानों की / हसरत मोहानी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= हसरत मोहानी }} category: ग़ज़ल <poem> ख़ू<ref >आदत</ref> समझ में …)
(कोई अंतर नहीं)

14:12, 5 दिसम्बर 2009 का अवतरण

ख़ू<ref >आदत</ref> समझ में नहीं आती तेरे दीवानों की
जिनको दामन की ख़बर है न गिरेबानों की

आँख वाले तेरी सूरत पे मिटे जाते हैं
शम‍अ़-महफ़िल की तरफ़ भीड़ है परवानों की

राज़े-ग़म सेहमें आगाह किया ख़ूब किया
कुछ निहायत<ref >हद</ref> ही नहीं आपके अहसानों की

आशिक़ों ही का जिगर है कि हैं ख़ुरसंदे-ज़फ़ा<ref >अकृपा पर भी प्रसन्न</ref>
काफ़िरों की है ये हिम्मत न मुसलमानों की

याद फिर ताज़ा हुई हाल से तेरे 'हसरत'
क़ैसो-फ़रहाद के भूले हुए अफ़सानों की

शब्दार्थ
<references/>