भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
मेरी आँखों का नमकीन घोल
तुम्हारी दाल में न जा गिरे ;
मैं शक्कर और नमक के
कोई अधूरी पंक्ति पूरी कर दो न!!
:::यह सच है, सखे.......:::मेरी भाषा की गढ़न:::कविता नहीं लिख सकती,:::वाक् और अर्थ के नियंता:::सुधीजन:::चकला-बेलन की चतुर्दिक परिधि में फैले आटे में:::बुझी तीलियों से:::कविता लिखने के अपराध में:::दंडित भी करेंगे मुझे,:::बवाल भी करेंगे खूबपर:::तुम्हारी दाल-भात छुई उँगलियाँ:::आटे में उकेरी कविता को बचा लें:::इसी विश्वास से भर:::मैं, तुम्हें:::अपने चौके में बिठा:::अपने हाथों से परोस:::लवण और शक्कर:::सब चखाना चाहती हूँ.....।
बचा सको
दो आँसुओं से
हस्त-प्रक्षालन करवा दूँ।
</poem>