भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ख़ुद को छलने के लिए / शलभ श्रीराम सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह |संग्रह=उन हाथों से परिचित हूँ…)
(कोई अंतर नहीं)

19:41, 20 दिसम्बर 2009 का अवतरण

अमृत का नाम सुना
अमर होने का सपना देखने लगे।

नाम सुना सुख का
स्वर्ग का मनचाहा नक्शा बना डाला
मन ही मन।

प्यार का नाम सुना
मर मिटे किसी मनचाही सूरत पर।

अमृत और सुख और प्यार
तीनों से दूर
अकेले-अकेले अपने से जूझना
पड़ोसी तक से भी न पूंछना कि कैसे हो ?

ख़ुद को छलने के लिए
इतना क्या कम है ?


रचनाकाल : 1991, विदिशा