भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बनिया होने के माने हैं / मुकेश जैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: '''बनिया होने के माने हैं''' बनिया होने के माने हैं चोर और कमीना होना…)
(कोई अंतर नहीं)

23:29, 26 जनवरी 2010 का अवतरण

बनिया होने के माने हैं

बनिया होने के माने हैं चोर और कमीना होना एक गँवार आदमी होना जो जिन्दगी जीना नहीं जानता है

खूबसूरत लड़कियाँ बनियों के लिए

                            नहीं होतीं हैं 

और बौद्धिकों के लिए तो बनिया

      बात करने के काबिल भी नहीं 

बनिया होने के माने हैं जिन्दगी ढोना

            कोई बाप सीधा रुख नहीं करता है 
       बनियों की तरफ़ 

क्लर्कों के बाद आती है बनियों की औकात

बनिया होने के माने हैं अयोग्य होना प्रगतिशीलों के लिए अछूत

मैं बनिया हूं और कविता लिखता हूँ . ______________________________________ 21/03/1992