भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'''बनिया होने के माने हैं'''
बनिया होने के माने हैं <br>चोर और कमीना होना <br>एक गँवार आदमी होना <br>
जो जिन्दगी जीना नहीं जानता है
खूबसूरत लड़कियाँ बनियों के लिए <br> नहीं होतीं हैं <br> और बौद्धिकों के लिए तो बनिया <br>
बात करने के काबिल भी नहीं
बनिया होने के माने हैं <br> जिन्दगी ढोना <br> कोई बाप सीधा रुख नहीं करता है <br> बनियों की तरफ़ <br> क्लर्कों के बाद आती है बनियों <br>
की औकात
बनिया होने के माने हैं <br> अयोग्य होना <br>
प्रगतिशीलों के लिए अछूत
मैं बनिया हूं और कविता लिखता हूँ .
______________________________________ 21/03/1992
48
edits