"प्यारी बेटी स्कूल जा रही है / कुमार सुरेश" के अवतरणों में अंतर
Kumar suresh (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: == प्यारी बेटी स्कूल जा रही है == <poem>अभी अभी हमने लगभग जबरदस्ती बिस…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:11, 13 फ़रवरी 2010 का अवतरण
== प्यारी बेटी स्कूल जा रही है
==
अभी अभी हमने लगभग जबरदस्ती
बिस्तर से खीच कर निकाला है उसे
हाथ मैं थमा दिया है ब्रश
उनीदी वह ब्रश कर रही है
माँ पूछ रही है उससे
क्या बस्ता जमा लिया था ?
जूतों पर पालिश है ?
बेल्ट और टाई कहा रखी है ?
बेटी नहीं दे पा रही है सही जवाब
घर मे पसरता जा रहा है तनाव
हालाँकि बाहर फैलने को है सुबह
चिडिया चहचहाकर
सूरज का स्वागत कर रही हैं
अब इतना समय भी नहीं है
बेटी को टायलेट जाने या नहाने को कहा जाये
वह सहजता से बताती है
यह सब वह स्कूल से आकर करती है
तैयार हो टांग लिया है उसने
अपने कोमल कंधो पर
भारी बस्ता
सूरज अभी तक नेपथ्य में है
बस स्टॉप पर उसे बस मैं चढ़ा
लेता हूँ मैं चैन की साँस
घर जा कर निकालूँगा थोड़ी नींद
प्यारी बेटी स्कूल गयी है