भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"समयातीत पूर्ण-1 / कुमार सुरेश" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Kumar suresh (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: ==समयातीत पूर्ण == <poem>हे समयातीत तुम हो संगत और शुद्ध वर्तमान वर्…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:32, 17 फ़रवरी 2010 का अवतरण
==समयातीत पूर्ण
==
हे समयातीत
तुम हो
संगत और शुद्ध वर्तमान
वर्तमान जिसमे विगत का मोह नहीं
आगत का भय नहीं
तुम हो जिस पल मैं
वहां दुख या सुख नहीं
केवल लीला है
पूर्ण से प्रकट पूर्ण
पूर्ण मैं समाहित पूर्ण
पूर्ण का पूर्ण मैं विलय हुआ
पूर्ण सदा शेष है