"सात्विक स्वाभिमान है / ओमप्रकाश चतुर्वेदी 'पराग'" के अवतरणों में अंतर
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) |
|||
पंक्ति 1: | पंक्ति 1: | ||
− | रचनाकार: [[ओमप्रकाश चतुर्वेदी | + | रचनाकार: [[ओमप्रकाश चतुर्वेदी 'पराग']] |
− | [[Category:ओमप्रकाश चतुर्वेदी | + | [[Category:ओमप्रकाश चतुर्वेदी 'पराग']] |
[[Category:कविताएँ]] | [[Category:कविताएँ]] | ||
22:17, 19 जनवरी 2007 का अवतरण
रचनाकार: ओमप्रकाश चतुर्वेदी 'पराग'
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~
दुख से आँख चुराने की तो बात ही कहाँ
दुख ही तो मेरे वजूद का इम्तहान है
सुख स्वयमेव विरक्त रहा मुझसे जीवन भर
उसे रिझाने के मैंने भी यत्न कब किये
दुख ने स्नेह भाव से मुझको गले लगाया
मैंने तन-मन से उसके उपहार सब लिये
कर न सका हूँ सुविधा से सौदा, समझौता
अहं नहीं, यह मेरा सात्विक स्वाभिमान है
तुमने तो पहनाई थी फूलों की माला
तन का ताप लगा तो जलकर क्षार हो गई
साक़ी ने तो प्याले में मय ही ढाली थी
छूकर मेरे अधर, गरल की धार हो गई
मित्रों और शत्रुओं से भी मिली है, मगर
मेरी पीड़ा में मेरा भी अंशदान है
पनघट के रस-परिवेशों से दूर रहा हूँ
मरघट के शोकार्त-पवन से प्यार किया है
जब-जब मुझको लगा कि सावन मेहरबान है
मैंने फागुन में कुल कऱ्ज उतार दिया है
लीकों में तो बैल और कायर चलते हैं
मेरी राहों पर लागू मेरा विधान है
फटे चीथड़ों में पलता भविष्य पीढ़ी का
रेशम में मानव संस्कृति का शव लिपटा है
मीनारों पर पड़तीं प्रगति-सूर्य की किरणें
झोपड़ियों पर अवसादों की घोर घटा है
माना मुझे तृप्ति ने भी बहकाया जब तब
पर अभाव के सच का भी तो मुझे ज्ञान है