भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार = रघुवीर सहाय |संग्रह =हँसो हँसो जल्दी हँसो / रघुवीर सहाय
}}
{{KKCatKavita‎}}
<poem>
हँसो तुम पर निगाह रखी जा रही जा रही है
और तुम मारे जाओगे
ऐसे हँसो कि बहुत खुश न मालूम हो
वरना शक होगा कि यह शख्स शख़्स शर्म में शामिल नहीं
और मारे जाओगे
जैसे सब हँसते हैं बोलने के बजाए
जितनी देर ऊंचा ऊँचा गोल गुंबद गूंजता गूँजता रहे, उतनी देर
तुम बोल सकते हो अपने से
गूंज गूँज थमते थमते फिर हँसनाक्योंकि तुम चुप मिले तो प्रतिवाद के जुर्म में फंसेफँसे
अंत में हँसे तो तुम पर सब हँसेंगे और तुम बच जाओगे
जो कि अनिवार्य हों
जैसे ग़रीब पर किसी ताक़तवर की मार
जहां जहाँ कोई कुछ कर नहीं सकता
उस ग़रीब के सिवाय
और वह भी अकसर हँसता है
हँसो हँसो जल्दी हँसो
इसके पहले कि वह चले जाएंजाएँ
उनसे हाथ मिलाते हुए
नज़रें नीची किए
उसको याद दिलाते हुए हँसो
कि तुम कल भी हँसे थे !
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,328
edits