भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"फिर भी / आलोक श्रीवास्तव-२" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-२ |संग्रह=जब भी वसन्त के फूल खि…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:27, 9 मार्च 2010 के समय का अवतरण
कैसी हो प्रिय तुम आज
कैसा है तुम्हारे वासंती वन का विन्यास ?
जानता हूँ
नहीं होगी अब वह हँसी
तुम्हारे जीवन की एक कल्पना है मेरे पास
विगत की कल्पनाओं से कितनी अलग
कितनी अलग दिखती हो तुम इन छवियों में
देखो तो
फिर वही नदी है
शाम का एक अकेला तारा है
जानता हूँ
वहां नहीं हो तुम
जहाँ फूलते थे पलाश
हवाओं में उड़ता था एक राग
पर पूछता हूं फिर भी
’कैसा है प्रिय
आज तुम्हारे वासंती वन का विन्यास ?"