भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दादी बोली मुन्ने से / रवीन्द्र दास" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: दादी बोली मुन्ने से चंदा मामा आएगा दूध मलाई लाएगा तुमको खूब खिल…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:40, 15 अप्रैल 2010 का अवतरण
दादी बोली मुन्ने से
चंदा मामा आएगा
दूध मलाई लाएगा
तुमको खूब खिलायेगा
मुन्ना अचरज से बोला
चंदा मेरा मामा है!
तो फिर मम्मी का भाई
पर मम्मी तो कहती है
उसका कोई भाई नहीं
तुम मुझको बहलाती हो
झूठी बात सिखाती हो
पापा को बतलाऊंगा
साथ कभी न आऊंगा
चंदा दूर चमकता है
वह कैसे घर आ सकता !
दादी थी अब सकते में
अकल ठिकाने रही नहीं
मुन्ने को बहलाने में
ख़ुद ही फँस गई घेरे में
बूढ़ी बगले झांक रही
अपना मुंह ख़ुद ताक रही ।
दादी अपना ढब बदलो
बच्चा बड़ा सयाना है
छोटू सबका नाना है।